IPL फाइनल में एंट्री के बाद सातवें आसमान पर हार्दिक पांड्या: जीत के बाद कहा – ‘मेरा नाम बिकता है’, धोनी को बताया बड़ा भाई
Ipl 2022, ipl final match, ipl tournament 2022, ipl hardik panday
Ipl 2022
गुजरात टाइटंस के IPL फाइनल में पहुंचने के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है। पांड्या का कहना है कि उनका नाम बिकता है। हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘लोग तो बातें करेंगे ही। यह उनका काम है। मैं कुछ नहीं कर सकता। हार्दिक पंड्या का नाम हमेशा बिकता है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मैं मुस्कुराकर इसका सामना करता हूं। ’
लौटे हैं हार्दिक
हार्दिक ने भारत के लिए आखिरी मैच आठ नवंबर, 2021 को दुबई में टी-20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद वे कमर की समस्या से जूझते नजर आए। उन्होंने उसका ऑपरेशन कराया और कुछ दिन मैदान से दूर रहे। IPL मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया और गुजरात की टीम ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा।
टीम मैनेजेमेंट ने उन्हें कप्तान भी बनाया।
कप्तानी दिए जाने पर भी सवाल उठे, लेकिन अपने ‘मेंटर’ एम एस धोनी की तरह पंड्या ने आलोचकों को प्रदर्शन से जवाब दिया। IPL के इस सीजन में अपनी टीम गुजरात को फाइनल में पहुंचाने के बाद हार्दिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में भी जगह मिल गई है।
धोनी को हार्दिक ने बताया परिवार का हिस्सा
उन्होंने कहा, ‘माही भाई ने मेरे जीवन में बड़ी भूमिका निभाई है। वह मेरे लिए भाई, दोस्त और परिवार की तरह हैं। मैने उनसे काफी अच्छी बातें सीखीं। व्यक्तिगत रूप से मजबूत रहकर ही मैं इन सब चीजों का सामना कर सका।’ IPLके इस सीजन में पंड्या ने 45 से अधिक की औसत से 453 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 132.84 का रहा है। उन्होंने 7.73 की इकॉनोमी से 5 विकेट भी लिए हैं।
मिलर से काफी प्रभावित हैं हार्दिक
हार्दिक ने कहा, ‘ GT के सभी 23 खिलाड़ी अपनी अलग खासियत रखते हैं और साथ में अलग-अलग अनुभव शेयर करते हैं। मैंने डेविड मिलर से कहा था कि यदि आपके आस पास अच्छे लोग होते हैं, तो आपको भी अच्छा महसूस होता है।
यही वजह भी है कि हम शानदार प्रदर्शन कर पा रहे हैं और फाइनल खेलेंगे। हमें खेल की इज्जत करनी चाहिए। राशिद खान एक बेहतरीन क्रिकेटर और इंसान हैं, पर मुझे मिलर को इस पूरे सीजन खेलते देखना शानदार लगा। ‘
हर प्लेयर को मैच में योगदान देना चाहिए
गुजरात के कप्तान ने कहा, ‘मैं टीम की जरूरत के हिसाब से बैटिंग करता हूं। अपनी पोजिशन क्या है, इससे फर्क नहीं पड़ता। हर प्लेयर को मैच में योगदान देना चाहिए। ग्रुप स्टेज में हमने मुंबई के खिलाफ कुछ गलतियां की थीं, जिसे हम दोहराना नहीं चाहते।
Harmanpreet Kaur Catch: हरमनप्रीत कौर का कमाल, पकड़ा कैच ऑफ द टूर्नामेंट, देखें वीडियो
हम यह मैच फिनिश करना चाहते थे। मैं हर एक खिलाड़ी को मोटिवेट करना चाहता था और यह बताना चाहता था कि हर खिलाड़ी योगदान दे, चाहे 10, 15 या 20 रन ही क्यों ना बनाए। छोटा योगदान भी बड़ा महत्व रखता है।’
अपने घरेलू मैदान मोटेरा में फाइनल खेलेंगे हार्दिक
हार्दिक ने कहा, ‘कप्तानी से पहले भी मैं हर हालात में शांतचित्त रहता था। इस तरह ही बेहतर फैसले लिए जा लिए जा सकते हैं। अपने करियर और जीवन में भी हड़बड़ाने की बजाय मैं 10 सेकंड रुकना पसंद करता हूं।’
अपने घरेलू मैदान मोटेरा पर रविवार को होने वाले फाइनल के बारे में पूछने पर उन्होंने कह, ‘यह शानदार होगा। इतना बड़ा स्टेडियम, हमारा घरेलू मैदान, अपना राज्य। उम्मीद है कि स्टेडियम पूरा भरा होगा।’
औऱ इसी तरह के सबसे पहले अपडेट्स के लिए टेलीग्राम से जुड़े
Join Telegram Group | Click Here |