Sahara Money Refund : Sahara प्रमुख Subrat Roy ने जारी किया नया पत्र, उन्होंने बताया कब मिलेगा निवेशकों का पैसा
सहारा इंडिया Sahara India से परेशान एजेंट और निवेशक अब दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। ऐसी में अपना पैसा पाने के लिए निवेशक लगातार अपने निजी कार्यालय और जिला प्रशासन के कार्यालय पहुंचकर सहारा इंडिया से पैसे दिलाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक निवेशकों की कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है और इसी बीच सहारा की ओर से एक लेटर जारी किया गया है जिसमें कंपनी ने बताया कि निवेशकों का पैसा कहां फंसा हुआ है।
Rare Coin: 2 रुपये के बदले कमाएं 3 लाख रुपये, यहां बेचें पुराना सिक्का
सहारा के मालिक सुब्रत राय जल्द आएंगे लाइव ( Sahara India News Latest News Today 2022 )
जो भी गरीब निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है ऐसे विपरीत एजेंट की इज्जत अच्छी होने वाले सुब्रत राय सहारा 3 अगस्त 2022 को प्रातः 10:00 बजे सहारा समय मीडिया चैनल पर लाइव आने वाले हैं वहीं निवेशकों के लिए सुब्रत राय किया दिल देते हैं इसकी भी जानकारी 3 अगस्त 2022 को ही लग पाएगी क्योंकि अपने सबसे बुरे दौर का सामना निवेश को और एजेंटों को देखना पड़ रहा है।
सरकार ने दी जानकरी : Sahara India Refund
सरकार ने सहारा इंडिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक सेबी (SEBI) सहारा के निवेशकों को इंटरेस्ट समेत कुल 138.07 करोड़ रुपये ही वापस कर पाया है. सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (SIRECL) ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ रुपये और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 75.14 लाख निवेशकों से 6380.50 करोड़ रुपये एकत्रित किए. यानी अब भी निवेशकों के करोड़ों रुपये फंसे हैं Sahara Money Refund
E Shram Card Balance Check Status: ई श्रम कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें
सहारा का पैसा हर हाल में मिलेंगे ।
सहारा इंडिया के निवेशकों को उनका पैसा कब वापस मिलेगा के सवाल के जवाब में वित्त मंत्रालय ने कहा कि सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड नाम की दो विशेष सहारा कंपनियों से संबंधित आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा सरकार ने कहा कि बाकी आवेदन या तो SIRECL और SHICLकी तरफ से दिए गए दस्तावेजों और डाटा में उनका रिकॉर्ड ट्रेस नहीं हो पा रहा, जिसके बाद सेबी से पूछे गए सवालों का बांडहोल्डर्स की तरफ से कोई रिप्लाई न आने के चलते बंद कर दिए गए Sahara Money Refund
हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करें ।
सरकार के द्वारा सहारा में से पैसे लेकर जो भी ग्राहक परेशान है अपनी समस्या को टोल फ्री नंबर यानी सहायता नंबर पर फोन कर अपनी समस्या को बता सकते हैं । हर राज्य का सरकार के द्वारा सहायता नंबर जारी किया गया जिस पर अपनी समस्या को बता सकते हैं । हाल ही में ही झारखंड सरकार ने सहायता नंबर जारी किया है जिस पर लाखों लोगों ने अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है आप भी अपने राज के अनुसार हेल्पलाइन नंबर निकाल कर अपनी सहायता को दर्ज कराएं ताकि सरकार भी आपकी पैसा दिलाने में मदद कर सके ।
और ज्यादा जानकारी के आप टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर अपनी समस्या बता सकते है।
जॉइन सहारा ग्रुप | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
ये 100 का नोट बनाएगा आपको लखपति 3 लाख रूपये तक मिलती है इसकी कीमत।