Bihar Board Exam 2023 Bihar Board news Latest Update

10th Exam Science Vvi Viral Question With Answer 2023

10th Exam Science Vvi Viral Question With Answer 2023

 

Viral question,10th exam vvi question, vvi objective question, most vvi viral question, 10th science vvi subjective question,

 

प्रश्न 1. मेंडलीव के आवर्त सारणी तथा आधुनिक आवर्त सारणी में अंतर लिखें?

Ans- मेंडलीफ के आवर्त सारणी तथा आधुनिक आवर्त सारणी में निम्नलिखित अंतर है,

मेंडलीव के आवर्त सारणी

1.यह तत्व के परमाणु द्रव्यमान पर आधारित है,

2.इसमें अक्रीय गैस का कोई स्थान नहीं है,

3.इस समय कई दोष है,

4.यह आवर्त सारणी का छोटा रूप है,

5.इस समय उप समूह A तथा B एक ही वर्ग के अंतर्गत हैं,

बिहार बोर्ड मैट्रिक/इंटर परीक्षा 2023 का फाईनल एडमिट कार्ड डाऊनलोड करें 1 क्लिक में

आधुनिक आवर्त सारणी

1.यह तत्व के परमाणु संख्या पर आधारित है

2.इसमें अक्रीय गैस को 18 वे समूह में रखा गया है,

3.इसमें मेंडलीफ के आवर्त सारणी के लगभग सभी दोष दूर हो गए हैं

4.यह आवर्त सारणी का बड़ा रूप है,

5.इस समय उपर समूह तथा को अलग-अलग समूह में रखा गया है,

मैट्रिक, इंटर परीक्षा से पहले प्रश्न के लिए व्हाट्सएप और टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े-

Join Whatsapp Group Click Here 
Join Telegram Group  Click Here 

प्रश्न 2. विद्युत मोटर के सिद्धांत को बताएं?

Ans- जब धारावाहि कुंडली को चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है, तो वह कुंडली एक बल आघूर्ण का अनुभव करती है, इसके परिणाम स्वरूप कुंडली घूर्णन करती है, इसे ही विद्युत मोटर का सिद्धांत कहते है

खुशखबरी- Bihar Board 2023 मैट्रिक इंटर परीक्षा में इस बार कोई नहीं होंगे फेल 

प्रश्न 3. नाभिकीय रिएक्टर से आप क्या समझते हैं ?

Ans- पवह संयंत्र जिसमें नाभिकिय ऊर्जा को उस्मा ऊर्जा में परिवर्तित करके विद्युत उर्जा प्राप्त किया जाता है, परमाणु रिएक्टर या नाभिकिय रिएक्टर कहलाता है

प्रश्न 4. अम्ल तथा क्षार में अंतर लिखें?

Ans- अम्ल तथा क्षारक में निम्नलिखित अंतर है,

अम्ल

1.इसका स्वाद खट्टा होता है

2.यह नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है

3.यह जल में विलय होकर हाइड्रोजन आयन आयन देता है

4.इस का मान 7 से कम होता है

5.यह क्षारक को उदासीन कर देता है

क्षार

1.इसका स्वाद कड़वा तथा तीखा होता है

2.यह लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है

3.यह जल में विलय हो कर हाइड्रोक्साइड आयन देता है

4.इसका मान 7 से अधिक होता है,

5.यह अम्ल को उदासीन कर देता है,

बिहार बोर्ड इंटर, मैट्रिक परीक्षा 2023 में जाने कहाँ से प्रश्न पूछें जायेंगे

प्रश्न 5.प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र लिखें तथा यह जिप्सम से कैसे बनाया जाता है?

Ans- प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र होता है, जिप्सम को इस्पात के बर्तन में केल्विन ताप पर गर्म करके अणु त्याग कर प्लास्टर ऑफ पेरिस बनता है,

6 प्रश्न. उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है?

Ans- वह अभिक्रिया जिसमें अम्ल तथा क्षार के अभिक्रिया के फलस्वरुप जल तथा लवण बनाता है उसे उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *