Uncategorized Latest Update

Alert! मार्केट में इन दिनों 500 और 2000 रुपये के नकली नोटों की संख्या बढ़ गई है. इस तरह पहचान करें

Alert! मार्केट में इन दिनों 500 और 2000 रुपये के नकली नोटों की संख्या बढ़ गई है. इस तरह पहचान करें

 

Asli note ko kaise pahchane, Nakali note ko kaise pahchane, 2000 ke nakli note ko kaise pahchane, 500 ke nakli note pahchane,

 

Fake Note Today Letest Updates

आपको बता दें कि देश में आजकल नकली नोटों का प्रचलन बहुत ज्यदा बढ़ गया है. आरबीआई ने ताजा आंकड़ा जारी किया है, जिसके अनुसार 500 रुपये के नकली नोटों में साल 2020-2021 में 102% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 2000 रुपये के नोट में 54 फीसदी की बढ़ोतरी, और 10 रुपये के नोट में 16.4 20 रुपये के नोट में 16.5 और 200 रुपये के नोट में 11.7 % का इजाफा हुआ है.

इससे पहले साल 2016 में सरकार ने नोटबंदी की थी, जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि मार्केट से जाली नोट बंद हो जाएंगे. इसलिए सरकार ने 1000 और 500 के नोट बंद किए. लेकिन शातिर जालसाजों ने नए 500 और 2000 रुपये के जाली नोट भी तैयार कर लिए जो, हुबहू असली नोट के जैसे लगते हैं. आज हम आपको 500 और 2000 के असली नोट को पहचान करने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं. जिसे आप कुछ सेकेंडो में आसानी से पहचान कर पाएंगे असली औऱ नकली नोटों का। 

 

दरअसल पिछले साल की बात करें तो 2019-20 में 500 रुपये के 30,054 नकली नोट पकड़े गए ​थे. इसके मुकाबले देखा जाए, तो 2020-21 के बीच 31.3 पर्सेंट नकली नोटों (fake currency notes of 500 rupees) की बढ़ोतरी हुई है, जो कि 39,453 रुपए बैठती है. बता दें 500 रुपए के नोटों के अलावा भी 2, 5, 10 और 2000 रुपये के नोट भी शामिल हैं.

 

ये 1 रुपये के पुराने सीक्के और नोट के बदले मिलेंगे 1 करोड़ 45 लाख, मिनटों में करोड़पति बने 

500 के नकली नोट को कैसे पहचानें

RBI ने अपनी Paisa bolta hai साइट https://paisaboltahai.rbi.org.in/pdf/Rs500%20Currency%20Note_Eng_05022019.pdf पर इस 500 के इस नोट को पहचानने के लिए 17 पॉइन्ट्स बताए हैं. जो सभी पॉइंट्स को आप फॉलो कर के असली औऱ नकली नोटों को पहचान कर पाएंगे।

1. नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.

2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.

3. इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा.

4. महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है.

5. भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.

6. नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा.

7. पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.

8. यहां महात्मा गांधी की पिक्चर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा.

9. ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं.

10. यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.

11. राइट साइड अशोक स्तम्भ है.

12. राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की पिक्टर, जो रफली प्रिंट की गई हैं.

13. नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.

14. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है.

15. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.

16. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है.

17. देवनागरी में 500 प्रिंट है.

और भी इसी तरह के सबसे पहले अपडेट्स के लिए टेलिग्राम से जुड़े

Join Telegram Group  Click Here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *