Education Scholarships Uncategorized

Scholarship 2022: 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, डिप्लोमा.. सभी के लिए भारत सरकार की स्कॉलरशिप पाने का मौका, यहां करें अप्लाई

Scholarship 2022: 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, डिप्लोमा.. सभी के लिए भारत सरकार की स्कॉलरशिप पाने का मौका, यहां करें अप्लाई

 

10th scholarship 2022, 12th scholarship 2022, All board 10th scholarship 2022 scheme, 12th all students scholarship 2022, scholarship scheme 2022, all category students scholarship scheme 2022,

 

All Board Scholarship Scheme 2022 –

Student Scholarships: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक, पीजी हो या डिप्लोमा, हर स्टूडेंट्स के पास भारत सरकार की स्कॉलरशिप पाने का सभी को मौका है। 

 

हाइलाइट्स

स्कूल-कॉलेज.. सभी स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप पाने का मौका

● भारत सरकार दे रही है स्कॉलरशिप
घर बैठे

● सिर्फ एक परीक्षा देकर पा सकते हैं छात्रवृत्ति

 

 

All School, College Students ke liye Scholarship Scheme:

अगर आपने 10वीं पास कर ली है, या 12वीं.. या ग्रेजुएशन, पीजी या किसी डिप्लोमा कोर्स के स्टूडेंट हैं.. तो आपके पास भारत सरकार की स्कॉलरशिप पाने का बेहतरीन अवसर है। मेधावी नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम (Medhavi National Scholarship Scheme) के तहत आपको यह मौका दिया जा रहा है। इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

मानव संसाधन विकास मिशन (HRDM) के डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव के तहत भारत सरकार यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसका नाम है ‘सक्षम’ (Saksham Scholarship)। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द- ही शुरू किया जायेगा।

 

यह कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप-

यह स्कॉलरशिप मेरिट के आधार पर दी जाती है। इसके लिए सरकार हर साल सक्षम स्कॉलरशिप परीक्षा (Saksham Scholarship Exam) का आयोजन करती है। सक्षम स्कॉलरशिप एग्जाम 2022 (Saksham Scholarship Exam 2022) का आयोजन फॉर्म अप्लाई के 15 दिन बाद बाद परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर ली जाती है।

अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए किसी परीक्षा केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन या लैपटॉप के जरिये यह परीक्षा घर से भी दे सकते हैं। आपको सिर्फ मेधावी स्कॉलरशिप ऐप (Medhavi Scholarship App) डाउनलोड करना होगा और और आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।

परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स के बैंक अकाउंट में रिजल्ट के सात दिन के अंदर स्कॉलरशिप की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। यानी बैंक खाते में भेज दिया जाता है।

अगर आप परीक्षा में सफल नहीं हो पाते है, तो रजिस्ट्रेशन फीस आपको वापस कर दी जाएगी।

 

कितना मिल पायेगा सक्षम स्कॉलरशिप की राशि – 

Type- A. स्कॉलरशिप – अगर परीक्षा में 60% या ज्यादा स्कोर करते हैं, तो 12 हजार रुपये आपको मिलेंगे।

Type B. स्कॉलरशिप – अगर परीक्षा में 60% से कम लेकिन 50% से ज्यादा स्कोर करते हैं, तो 6 हजार रुपये आपको मिलेंगे।

Type C. स्कॉलरशिप – अगर परीक्षा में 50% से कम और 40% से ज्यादा स्कोर करते हैं, तो 3 हजार रुपये आपको स्कॉलरशिप मिलेगी।

फीस रिफंड – जो स्टूडेंट्स परीक्षा में 40 फीसदी स्कोर नहीं कर पाएंगे, लेकिन 35% तक अंक प्राप्त कर लेंगे, उन्हें उनकी रजिस्ट्रेशन फीस (300 रुपये) वापस कर दी जाएगी।

 

कैसे करें अप्लाई 

सक्षम स्कॉलरशिप एग्जाम के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा, रजिस्ट्रेशन सिर्फ मेधावी मोबाइल ऐप (Medhavi mobile app) के जरिये किये जा सकते हैं। आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) में जाकर मेधावी ऐप डाउनलोड कर सकते है।

सभी श्रेणियों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपये है। 16 से 40 साल तक के स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यहाँ से- स्कॉलरशिप अप्लाई करें- Click Here 
10th, 12th all study  Material ऐप दौनलोड करें – Click Here 

 

बिहार बोर्ड से जुड़ी हर खबर, ITI पोलटेक्निक, जॉब अलर्ट, सबसे पहले पाने के लिए नीचें बॉक्स में दिए गए टेलीगग्राम से जुड़े

 

Latest job, News के लिए सोशल मिडिया से जुड़े 

Join Telegram Join Whatsapp Group
Jio, Airtel,  Free Recharge Offer Youtube

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *