Admission

Bihar Board 11th Admission Online शुरू ! Ofss Bseb Inter Admission Start 

Bihar Board 11th Admission Online शुरू ! Ofss Bseb Inter Admission Start 

 

Ofss Bihar 11th admission online 2022 : –

जो भी छात्र इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में भाग लिए थे, और पास कर चुके है, किसी भी डिवीज़न को प्राप्त कर उत्तीर्ण किया है, तो आप Bihar board 11th Admission Online 2022 कर सकते हैं । आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Board Intermediate Admission 2022 किस प्रकार से करना है पात्रता, दस्तावेज और आधिकारिक वेबसाइट क्या है इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको देने वाले हैं ।

आप जिस भी विषय में रुचि रखते हैं Science , Commerce , Arts इन विषय में अपनी आगे की पढ़ाई को करने के लिए आप Bihar Board 11th Admission Online ofss bihar portal के माध्यम से कर सकते हैं जिसका प्रोसेस हम आपको बताने जा रहे हैं।

Bihar Board Intermediate Admission 2022 को बिहार शिक्षा विभाग पटना के द्वारा जून 2022 में शुरू किया जाएगा । ऐसे में जो छात्र दसवीं कक्षा को उत्तीर्ण किए हैं और Bihar Board 11th Admission लेना चाहते हैं वह ऑनलाइन के माध्यम से OFSS Bihar Portal के द्वारा एडमिशन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

फिलहाल तो Bihar Board Intermediate Admission 2022 प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है लेकिन हम आपको Online Bihar Board OFSS Portal से BSEB 11th Addmission के लिए आवेदन कैसे करना है इसकी प्रक्रिया विस्तार में बताने जा रहे हैं ।

 

Bihar Board Intermediate Admission 2022 Highlight

योजना का नाम Bihar Board Intermediate 11th Admission 2022
बोर्ड का नाम Bihar School Examination Board Patna
एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से
Inter Admission Date  19/6/2022 से (संभावित तिथि )
Last date of Editing online Application form 28/6/2022 (संभावित तिथि )
Declaration of Merit list 12/6/2022 (संभावित तिथि )
एप्लीकेशन फी 300 rs
ऑफिशियल वेबसाइट www.ofssbihar.in ( Live Now )
लाभार्थी बिहार 11वीं में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं

 

BSEB OFSS Inter Admission 2022

बिहार बोर्ड से जितने भी विद्यार्थी इस बार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। उन सभी विद्यार्थियों को आगे इंटर एडमिशन प्रोसेस शुरू किया जाएगा।(Inter admission 2022) बिहार बोर्ड के द्वारा सभी विद्यार्थियों इस साल पिछले साल के अनुशार इस डेढ़ गुणा अधिक अधिक सेट पर पर एडमिशन मिलेगा ।inter admission online इस साल साइंस आर्ट्स और कॉमर्स सभी को अधिक सेट मिलेगा जिससे सभी जो फैकेल्टी से नमांकन लेना चाहते हैं। उन सभी को एडमिशन मिलेगा।

 

इंटर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू इस साल शुरू किया दरअसल, शिक्षा विभाग के निर्देश पर बिहार बोर्ड ने राज्यभर के सभी बालक स्कूलों को कोएड कर दिया है। ऐसे में जिन स्कूलों में छात्राएं नामांकन नहीं ले पाती थीं, उनमें भी अब उन्हें दाखिले का मौका मिलेगा। इस कारण सूबे के सभी 5946 कॉलेज और स्कूलों में बेटियों का दाखिला होगा। इससे राज्यभर में छात्राओं की सीटें बढ़ गयी हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो वर्ष 2021 में 3664 स्कूल-कॉलेजों में इंटर में नामांकन लिया गया था। इसके लिए 17 लाख से अधिक सीटें संकायवार निकाली गयी थीं। इस बार 2318 उत्क्रमित विद्यालय शामिल होने से सीटों की संख्या 21 लाख से अधिक होगी। ऐसे में कॉलेज और स्कूल के साथ इंटर में सीटों की संख्या भी बढ़ गयी है। इसका फायदा छात्रों के साथ छात्राओं को भी होगा। अब राज्य के हर स्कूल में छात्राओं को नामांकन का मौका मिलेगा। छात्राएं अपनी सुविधा के अनुसार नामांकन ले पायेंगी।

 

Ofss Bihar 11th admission online 2022- कब से शुरू होगा आवेदन

बिहार बोर्ड के अनुसार 9 मई को मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा समाप्त हो जाएगी मूल्यांकन 15 मई के पहले शुरू होगा रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा उसके बाद इंटर नामांकन की प्रक्रिया ओएफएसएस पर ऑनलाइन आवेदन जून के दूसरे सप्ताह से शुरू किया जा सकता है मैट्रिक कंपार्टमेंटल का विशेष परीक्षा में शामिल 50,000 से अधिक छात्रों को इंटर में नामांकन लेने का मौका मिलेगा।

 

Bihar Board 11th Admission Eligibility

अगर आप भी BSEB 11th Addmission के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित पात्रता हैं होनी आवश्यक है ।

➡️ सबसे पहले आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
➡️ आपने दसवीं के परीक्षा को उत्तीर्ण किया हो (You must Be Pass, Clear Bihar board 10th exam )
➡️ आपने दसवीं की परीक्षा सरकारी मान्यता प्राप्त किसी संस्था या यूनिवर्सिटी से पास किया ।

 

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन की प्रक्रिया ।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन 2022 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन OFSS Bihar Portal के माध्यम से करना होगा इस पोर्टल पर पंजीकरण के बाद Merit list निकाली जाएगी इसमें आपको नाम देखना होगा और संबंधित कॉलेज में अपना दाखिला लेना होगा ।

Bihar Board 11th Intermediate Admission Required Document 2022

11वीं में नामांकन के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप इन सभी दस्तावेज को सही से स्कैन करें ताकि आपके आवेदन को OFSS Bihar Portal के द्वारा खारिज नहीं किया जा सके ।

➡️ मैट्रिक मार्कशीट
➡️ मैट्रिक रोल नंबर
➡️ रोल कोड
➡️ आपका पूरा नाम
➡️ मोबाइल नंबर
➡️ ईमेल आईडी
➡️ हाल ही में आपकी खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो

 

OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश

OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं ।

आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं| अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें ।

आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी। विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है । आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा , उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा।

इसकी सुचना आपको ईमेल ,SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी ।

इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 300 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है ।
आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 300 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते हैं ।
Online Payment through Debit Card डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
Online Payment through Credit card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
Online Payment through Online Banking ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
Offline Payment through Bank Challan(बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)
आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी ।

मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और चालू है।

आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें ।

अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें ।

सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है ।

सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें ।

यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा।

अत : यह आवश्यक है कि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें ।

Important Link For You
Apply Online  Click Here
Student Login Click Here
Download Propectus Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
आवेदन कैसे करे  Click Here
Join Telegram Join Now

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *