10th Result Bihar Board news Inter Result Latest Update Uncategorized

बिहार बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर की कॉपी चेक के समय कॉपी में भोभपुरी गाना से पूरा लिखा हुआ मिला, यहां पढ़े पूरी खबर

बिहार बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर की कॉपी चेक के समय कॉपी में भोभपुरी गाना से पूरा लिखा हुआ मिला, यहां पढ़े पूरी खबर

 

Bihar board inter result 2022, Bseb 12th result 2022, Bihar board matric result 2022, Bihar board inter matric result 2022,

 

Bihar Board 10th & 12th Result 2022 :- बिहार बोर्ड मैट्रिक, इंटर कॉपी में लिखे मिले अजीवों तरह जबाब 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा यानी बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 कदाचार मुक्त संपन्न करवा ली गई है अब इसकी कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है इसी समय छपरा जिला में एक केंद्र से छात्र द्वारा कॉपी के पूरा पेज पर गाना लिख हुआ मिला ।

हम आपको बता दें कि छात्र ने अपने कॉपी पर 21 नंबर सवाल के जवाब में एक गाना लिखा है जो कि तोहरा अखिया के काजरा ही जाने झगड़ा करा देले बा…… और 22 नंबर सवाल के जवाब में लिखा है कि तोहरा बिना दुनिया बिरान लगे गोरी रे ….. यह गाना छात्र के द्वारा अपना कॉपी में उत्तर के रूप में लिखा गया है। यह जानकारी zee bihar के द्वारा दी गई है।

आपको बताते चलें कि इस समय मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का कॉपियों का मूल्यांकन जारी है कॉपी जांच में बहुत सारे छात्र एवं छाताओ के कॉपी में अजीवो तरह के उत्तर देखने को मिल रही है एक कॉपी में एक छात्र ने जवाब दिया है कि मैडम पास करा दीजिए मेरी शादी तय हो गई है इस प्रकार से बहुत सारे कॉपियों में जवाब देखने के लिए मिल रही है।

आपको बताते चलें कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य संपन्न हो चुकी है इसका रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में बिहार बोर्ड पूरी तरह से लगी हुई है ऐसा उम्मीद है कि 16 मार्च या 17 मार्च तक इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जा सकता है ।

 

 

Join Whatsapp GtoupClick Here
Join Telegram, Job Alert , All InformationClick Here

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 की कॉपियां का मूल्यांकन कार्य जारी है इसी समय बहुत सारे छात्रों को फर्जी वाला कॉल भी आ रहा है और उनसे पैसा ठगने का प्रयास किया जा रहा है आपको बता दें कि बहुत सारे छात्रों के पास कॉल किया जा रहा है और बोला जा रहा है कि ₹3000 दीजिए आपको पास कर दूंगा तो आपको बता दु यह सब पूरी तरह से गलत है फर्जी वाला कॉल के  चक्कर में आप सभी ना पड़े इन सभी से सावधान रहें। यह सब आप से पैसा ठगने का प्रयास किया जा रहा है।

बिहार बोर्ड यानी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 16 मार्च या 17 मार्च को घोषित करने की उम्मीद जताई जा रही है और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का फाइनल रिजल्ट होली के बाद लगभग 25 मार्च तक जारी किया जाएगा। 

 

रिजल्ट सबसे पहले नीचें दिए गए ऑफिशियल लिंक से देखें 

 

इसके साथ ही आप Google पर rkt exam सर्च  के ऑफिशियल
वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

 

Bihar Board 10th, 12th Result App इस ऐप्स को जल्दी से सभी दौनलोड कर ले यहीँ पे रिजल्ट सबसे पहले जारी होगा

 

Bihar Board Result 2022
Result Important Link 2022
Inter Result Check Server 1

Server 2

Server 3

Inter Result DownlodClick Here
10th, 12th ResultClick Here
Bihar Board Official Click Here
Join TelegramClick Here

बिहार में सभी छात्रो को मिल रहे है फ्री लैपटॉप जल्दी करें आवेदन यहाँ क्लिक करें

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *