Bihar Board news Inter Result Uncategorized

BSEB 12th Result 2022 : बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुछे ही घंटों का इंतजार बाकी है, किसी भी वक्त इंटर रिजल्ट जारी हो सकता है, 

BSEB 12th Result 2022 : बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुछे ही घंटों का इंतजार बाकी है, किसी भी वक्त इंटर रिजल्ट जारी हो सकता है, 

 

Bseb 12th result date 2022, Bihar board inter result 2022, 12th result letest updated 2022, Bihar board inter result 2022, Bseb inter result date out 2022, 12th result final date 2022,

 

जाने अभी- अभी की बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की लेटेस्ट उपडेट्स 

BSEB 12th Result 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति होली के आसपास 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जायेगा । आपको पता है कि होली का तेव्हार 17 मार्च से शुरू हो जाएगा यानी 17 मार्च को होलिका दहन है । इसे साफ पता चलता है कि बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट कल से परसो तक यानी 16 मार्च से 17 मार्च के बीच 100% आने की ऊमीद है आप सभी स्टूडेंट्स को लगभग 24 से 48 घंटे के अंदर बिहार बोर्ड 12th का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। सभी के नजर सिर्फ बिहार बोर्ड के ऊपर टिकी हुई है कि बिहार बोर्ड कब रिजल्ट जारी करता है ताकि सभी परीक्षार्थी का जो बेसबरी से जो इंतजार कर रहे है उन सभी का इंतजार की घड़ी  समाप्त हो जायेगा ।

 

10th, 12th Result App DownloadClick Here
Online Quiz and Game खेलेClick Here
Join TelegramClick Here

 

सूत्रों के मुताबिक टॉपरों का इंटरव्यू काफी हद तक खत्म हो चुका है। उनकी कॉपियां भी री-चेक हो चुकी हैं। जल्द ही सभी छात्रों के मार्क्स और टॉपरों की लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे। पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 26 मार्च को जारी हुआ था। इस बार भी देश के सभी शिक्षा बोर्डों में बिहार बोर्ड परीक्षा व रिजल्ट के मामले में अव्वल रहेगा। और बिहार बोर्ड फिर से एक नया रिकॉर्ड बनायेगा ।

 

यहाँ भी देखें :- इंटर, मैट्रिक कॉपी चेक में कॉपी में सिर्फ लिखा हुआ मिला भोपुरी गाना उसे भी मेले सबसे ज्यादा नम्बर

Join Whatsapp GtoupClick Here
Join Telegram, Job Alert , All InformationClick Here

 

 

बिहार बोर्ड को मार्क्स संयोजित करने में समय नहीं लगेगा क्योंकि मूल्यांकन कार्य के साथ ही साथ टैबलेशन का काम भी चल रहा था। जिस केंद्र पर जितनी कॉपियां चेक हो रही थीं उसके मार्क्स उसी दिन ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए थे। वर्तमान में जिस रफ्तार से काम हो रहा है उससे लगता है कि 16 मार्च या 17 मार्च को परिणाम जारी किए जा सकते हैं।

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से शुरू हुआ था, जो 14 फरवरी तक चला था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। करीब 13 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

 

रिजल्ट कैसे चेक करें :- 

– बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।

– होमपेज पर Inter Result टैब पर क्लिक करना होगा।

– रिजल्ट पेज खुलने पर मांगी गई डिटेल्स जैसे:-  रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे विवरण भरकर सब्मिट कर दें। रिजल्ट सामने आ जाएगा।

 

रिजल्ट आप सभी सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से देख सकते है ।

 

इसके साथ ही आप Google पर rkt exam सर्च  के ऑफिशियल
वेबसाइट पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

 

Bihar Board 10th, 12th Result App इस ऐप्स को जल्दी से सभी दौनलोड कर ले यहीँ पे रिजल्ट सबसे पहले जारी होगा यहाँ पर क्लिक करें

 

Bihar Board Result 2022
Result Important Link 2022
Inter Result Check Server 1

Server 2

Server 3

Inter Result DownlodClick Here
10th, 12th Result App Download करेंClick Here
Bihar Board Official Click Here
Join TelegramClick Here

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *