बिहार बोर्ड 12वीं का स्क्रूटनी अप्लाई आज से शुरू, दुबारा कॉपी जाँच करवाये- कम नम्बर वाले सभी का नम्बर बढेगा
Bseb inter scrutiny apply 2022, इंटर स्क्रूटिनी अप्लाई 2022 ,इंटर में कम नम्बर वाले को नम्बर ढ़ेगा Bseb, Scrutiny form apply date 2022 bihar board, 12th Scrutiny apply kab se hoga 2022, bihar board 2022, Bseb 12 scrutiny form apply 2022,
अपने नम्बर से असन्तुष्ट छात्र अपना नम्बर बढ़ा सकते है- जाने पूरी जानकारी
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 जारी कर दिया गया, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे, बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, या उन्हें लगता है कि मेरा और नम्बर ज्यादा आना चाहिए था, लेकिन बिहार बोर्ड के द्वारा कम नम्बर दिया गया है,
औऱ बहुत से परीक्षार्थी 1 नम्बर, 2 , 3, 4, 5, 10 नम्बर से फेल भी हो गये है। तो आप सभी विद्यार्थी अपना कॉपी को दोबारा जांच करवा सकते है यानी रिचेकिंग फिर से अपना कॉपी को करवा सकते है। स्क्रूटनी के माध्यम से
स्क्रूटनी कब से कब तक किया जाएगा-
बिहार बर्ड इंटर कॉपी पुनर्मूल्यांकन के लिए आज से स्क्रूटनी का आवेदन कर सकते हैं। इक्छुक छात्र आज यानि 23 मार्च 2022 से री-चेकिंग या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र 30 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट पर स्क्रूटनी प्रक्रिया के तहत पुन: जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दोबारा कॉपी जाँच करवाने में कितना पैसा लगेगा-
यदि छात्र अपनी कॉपी री-चेकिंग के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो उन्हें इसके लिए प्रति कॉपी 70 रुपये का शुल्क देना होगा। री-चेकिंग प्रक्रिया मानक है और री-चेकिंग के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए, छात्रों को पंजीकरण करना होगा और आवेदन आईडी बनाना होगा।
Ex- प्रति विषय स्क्रूटनी चार्ज
एक विषय के लिए | 1 × 70 = 70 |
दो विषय के लिए | 2 × 70 = 140 |
तीन विषय के लिए | 3 × 70 = 210 |
चार विषय के लिए | 4 × 70 = 280 |
पांच विषय के लिए | 5 × 70 = 350 |
बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा में करीब 13 लाख 46 हजार छात्र शामिल हुए थे. इसमें से 10 लाख 78 हजार से ज्यादा छात्र पास हुए हैं। जबकि 2 लाख 67 हजार से ज्यादा छात्र फेल हुए हैं।
Latest job, News के लिए सोशल मिडिया से जुड़े
Join Telegram | Join Whatsapp Group |
Online Quiz | Youtube |
कॉपी दुबारा जाँच के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
◆ बिहार बोर्ड इंटर स्क्रूटनी करने के लिए छात्रों को
● सबसे पहले Bseb की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा।
● इसके बाद, स्क्रूटनी या रीचेक लिंक पर क्लिक करें,
● या नीचें दिए गए लिंक पर क्लीक कर के भी सीधे फॉर्म भर सकते है,
● स्क्रूटनी लिंक पर क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा-
● इसके बाद रोल कोड,
● रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सहित विवरण दर्ज करें।
● इसके बाद सिस्टम-जनरेटेड एप्लिकेशन आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें।
● अब प्रत्येक विषय के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करके स्क्रूटनी या रीचेकिंग के लिए विषयों का चयन करें। जो- जो विषय मे करना चाहते है। उसके बाद
● ‘शुल्क भुगतान’ विकल्प पर क्लिक करें और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके स्क्रूटनी शुल्क का भुगतान करें।
वर्ष 2022 में हुई इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम के बाद स्क्रूटनी फॉर्म भरने की तिथि भी घोषित कर दी गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मार्च से 30 मार्च 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जो लोग अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वे निर्धारित तिथि के भीतर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्रति विषय प्रति मूल्यांकन के लिए ₹70 का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार जितने चाहें उतने विषयों में स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी के रिजल्ट में संशोधन होता है तो रिवाइज्ड रिजल्ट फिर से जारी किया जाएगा।
छात्र का रिजल्ट सुधार कर दोबारा जारी होगा रिजल्ट-
स्कॉटनी फॉर्म अप्लाई करने के बाद आपकी कॉपी को दोबारा मूल्यांकन किया जाएगा, यानि कॉपी को फिर से चेज किया जायेगा। उसके बाद दोबारा रिजल्ट जारी किया जाएगा।
ऐसे में अगर आपकी कॉपी सही पाई जाती है की अगर आपका प्रश्न का उत्तर सभी का सही लिखा है लेकिन गलती की वजह से आपका कॉपी पर नम्बर नहीं दिया गया था तो उस कॉपी पर नम्बर दे दिया जायेगा और आपका मार्क्स बढ़ जायेगा ,
और कॉपी चेक दोबारा करने पर पहले से नम्बर ठीक दिया गया है आपके द्वारा जितना बनाया गया है तो आपका नम्बर नहीं बढ़ेगा।
और अगर गलती से पहले से ही नम्बर ज्यादा दिया गया है तो नम्बर यानी मार्क्स भी काटे जा सकते हैं.
इसलिए स्क्रूटनी फॉर्म भरने से पहले इन सभी बातों का ध्यान रखें-
Bseb 12th रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र आज से स्क्रूटनी के लिए करें आवेदन कर सकते है-
इस साल कुल 80.15 फीसदी छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है.
वहीं, रिजल्ट जारी होने के बाद अब बोर्ड ने स्क्रूटनी की सुविधा शुरू कर दी है. इसके मुताबिक बिहार बोर्ड ने रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए स्क्रूटनी की सुविधा दी है. इसके अनुसार यदि कोई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह कॉपियों की रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है।
यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी 23 मार्च 2022 से शुरू होकर 30 मार्च 2022 तक चलेगी । जो भी छात्र स्क्रूटनी करना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक से कर सकते है।
Apply Scrutiny | Click Here |
Scrutiny Result | Click Here |
इंटर पास स्कॉलरशिप ऑनलाइन अप्लाई शुरू- यहाँ क्लिक करें-
Important Link 2022 |
Bseb Official | Click here |
Inter Result Check | Click Here |
Matric Result Check | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |