earn money tips & trick Airtel Free Recharge Free yojna

Free Ration Update: करोड़ों राशन कार्ड लाभार्थियों को बड़ा झटका! फ्री गेहूं व‍ितरण पर सरकार ने लगाई रोक

Free Ration Update: करोड़ों राशन कार्ड लाभार्थियों को बड़ा झटका! फ्री गेहूं व‍ितरण पर सरकार ने लगाई रोक

Ration Card Rules: गेहूं की कम खरीद होने के कारण केंद्र की तरफ से पीएम गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना त‍हत म‍िलने वाले 3 क‍िलो गेहूं और 2 क‍िलो चावल की मात्रा में बदलाव क‍िया गया है. बदलाव के बाद हर यून‍िट पर अब 5 क‍िलो चावल द‍िया जा रहा है.

रिलायंस Jio दे रहा Free Calling+2.5GB डेटा रोज एक साल के लिए, ऐसे उठाएं इस ऑफर का लाभ

 

Free Ration Update: अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और आप सरकार की फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. सरकार की तरफ से इस पर बड़ा अपडेट आया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उत्तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और पश्‍च‍िम बंगाल समेत मई राज्‍यों में 18 अगस्‍त से 31 अगस्‍त तक राशन का व‍ितरण क‍िया जाएगा. लेक‍िन इस बार कार्ड धारकों को फ्री गेहूं नहीं म‍िलेगा. इसके ल‍िए सरकार की तरफ से पहले ही आदेश द‍िया जा चुका है.

अभी म‍िलता है 3 क‍िलो गेहूं और 2 क‍िलो चावल
दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से राज्‍यों को पीएम गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत फ्री व‍ितरण के ल‍िए गेहूं और चावल द‍िया जाता है. इसके तहत पात्र राशन कार्ड धारकों को 3 क‍िलो गेहूं और 2 क‍िलो चावल द‍िया जाता है. लेक‍िन प‍िछली 1 जून से सरकार ने इस न‍ियम में बदलाव क‍िया है और फ्री गेहूं की जगह चावल ही द‍िया जा रहा है. यानी 3 क‍िलो गेहूं और 2 क‍िलो चावल की बजाय लाभार्थी को 5 क‍िलो चावल म‍िल रहा है.

Har Ghar Tiranga Abhiyan 2022: हर घर तिरंगा अभियान क्या है? इसे कैसे मनाये

 

ज‍िलाध‍िकार‍ियों को भेजा गया पत्र
इस बार केंद्र सरकार ने गेहूं की खरीद कम होने के कारण गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई से स‍ितंबर तक व‍ितर‍ित होने वाले गेहूं के कोटे को घटा द‍िया है. इसका असर यूपी, एमपी समेत कई बड़े राज्‍यों पर देखा जा रहा है. इस संबंध में यूपी के खाद्य एवं रसद विभाग से राज्‍य के ज‍िलाध‍िकार‍ियों को पहले ही पत्र जारी कर द‍िया था.

हर यून‍िट पर म‍िल रहा 5 किलो चावल
सरकार की तरफ से जारी पत्र में ल‍िखा था ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना फेज 6’ के तहत अंत्‍योदय अन्य योजना एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थी के लिए पांच महीने (मई से सितंबर तक) नि:शुल्क 5 किलोग्राम अतिरिक्त खाद्यान्न का संशोधित आवंटन किया गया है. पत्र में यह भी ल‍िखा था क‍ि ‘अवगत कराना है कि अवर सचिव भारत सरकार के पत्र में मई से सितंबर तक 5 महीने के लिए 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल प्रति व्यक्ति प्रतिमाह के बजाय कुल 5 किलो चावल का वितरण किया जाएगा.’

25 पैसे / 2 रुपये का सिक्का या कोई भी पुराने नोट आपको बना सकता है करोड़पति, बस घर बैठे करना होगा ये काम ! 

गेहूं की कमी की वजह से लिया फैसला
खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बताया था क‍ि इस दौरान करीब 55 लाख मीट्रिक टन चावल का अतिरिक्त आवंटन किया जाएगा. यह बदलाव केवल पीएमजीकेएवाई (PMGKAY) के लिए है. माना जा रहा है क‍ि स‍ितंबर के बाद सरकार की तरफ से 3 क‍िलो गेहूं और 2 क‍िलो चावल की व्‍यवस्‍था को बहाल कर द‍िया जाएगा.

और अधिक जानकारी के लिए और सबसे पहले अपडेट्स के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ।

Join Whatsapp Group  Click Here 
Join Telegram Group  Click Here 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *