Virat Kohli IPL 2022: विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में भी पहली बॉल पर ही हुए आउट, विराट कोहली को क्या हो गया है ?
Ipl match 2022, Ipl match, Ipl, Tata Ipl match 2022, Virat kohli ipl match 2022, ipl virat kohli match, match ipl 2022, Ipl match virat kohli,
IPL 2022 में विराट कोहली का परफॉर्मेंस
विराट आप सभी को पता है कि विराट कोहली क्रिकेट के महान क्रिकेटर के रूप में जाने जाते है. पिच पर आते ही छक्के, चौकों की वर्षात होनी लगती है। लेकिन आज- कल किंग विराट कोहली की खराब परफॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रही है और अब हालात बिगड़ते जा रहे हैं. 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए. और आउट होकर पिंच से बाहर चले आये।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर पहली बॉल पर ही आउट हो गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 23 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला हुआ. विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए और पहली बॉल पर ही बिना खाता खोले हुए आउट हो गए. ये लगातार दूसरी बार है, जब विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए हों.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम इस मैच में पहले बैटिंग कर रही थी और टीम के लिए पारी का दूसरा ओवर तबाही लेकर आया. मार्को येनसन ने पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को आउट किया, उसके तुरंत बाद अगली ही बॉल पर विराट कोहली आउट होकर पवेलियन
मार्को येनसन ने 140 KMPH की रफ्तार से बॉल डाली और विराट कोहली ने उसे मिड ऑन की ओर खेलने की कोशिश की. लेकिन बॉल का बाहरी किनारा लगा और सीधा दूसरी स्लिप पर खड़े एडन मर्करम के हाथ में गेंद चली गई. औऱ आउट होने के बाद हक्के-बक्के रह गए विराट कोहली
विकेट गिरने के बाद विराट कोहली वहीं खड़े रहे और हक्के-बक्के रहकर देखते रहे कि आखिर ये क्या हुआ. कुछ मिनट के बाद विराट कोहली मुस्कुराए और वापस पवेलियन की ओर चले गए. आईपीएल में यह पहली बार हुआ है जब विराट कोहली लगातार दो मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए है।
इससे पहले के पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी विराट कोहली खाता नहीं खोल पाए थे और पहली बॉल पर ही अपना कैच थमाकर पवेलियन चल दिए थे. इस आईपीएल में चौथी बार ऐसा हुआ है, जब विराट कोहली दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए.
10 रुपये के नोट पर वायरल हुआ प्रेम कहानी | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |